बागेश्वर, नवम्बर 28 -- धरमघर वन रेंज के कमस्यार घाटी में चार दिन बाद फिर से भालू दिखाई दिया। इससे क्षेत्र के ग्रामीण एक बार फिर से दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक जानवर से सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव टकनार और भैसुड़ी के बीच के जंगल में दिन भर भालू के घूमने और दिन भर जंगल में भालू के आवाज सुनाई दे रही है। इससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि दोनों गांवों के बीच में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है। इसमें गांव के छोटे-छोटे बच्चे पैदल जाते हैं। भैसुड़ी से देवतोली तक भी पूरे जंगल के रास्ते से 6 से 7 किमी. पैदल जाना होता है। ऐसे में गांव के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी खतरा बना हुआ है। अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजने में भी काफी डरे हुए हैं। ग्राम प्रधान गणेश राठौर ने वन विभाग से भालू...