समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- मोहिउद्दीनग़र। विस क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में कमल ने अपनी चमक बरकरार रखी, वहीं लालटेन की लौ फिर मद्धिम ही रह गई। इस क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने एक बार फिर अपनी जीत कायम रखी है। वहीं राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक डॉ एज्या यादव लगातार दूसरी बार चुनाव हार गई हैं। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक राजेश कुमार सिंह को कुल 89208 मत प्राप्त हुए जबकि इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी राजल प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ एज्या यादव को 77526 मत मिले। कुल मिलाकर राजेश कुमार सिंह ने एज्या यादव को 11682 मतों से पराजित कर दिया। इस चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी राज कपूर सिंह को कुल 4414 मत ही प्राप्त हो सके। चुनाव में सबसे बुरी स्थिति इस क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके अजय कुमार बुलगानीन की हुई। वे इ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.