बागेश्वर, अप्रैल 20 -- अधिकतर माता-पिता बच्चों के मोबाइल उपयोग को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्हें हर समय बच्चों के बिगड़ने की चिंता भी सताती रहती है, लेकिन दुग-नाकुरी तहसील के किड़ई गांव निवासी किसान के एक बेटे कमल ने मोबाइल का सही इस्तेमाल कर कमाल किया है। उसने अच्छे शिक्षकों के लेक्चरों को सुना और हाईस्कूल में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है। कमल का लक्ष्य सेना में अफसर बनना है। कमल के पिता हरीश सिंह खेती किसानी करते हैं, जबकि माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। बचपन से ही मेधावी कमल को उन्होंने पढ़ने के लिए गांव से बागेश्वर जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में दाखिला दिलवाया। हाईस्कूल में पहुंचने पर कमल ने ट्यूशन के बजाए सेल्फ स्टडी को महत्व दिया। साथ ही इंटरनेट युग को भी अपनाया। वह तीन से चार घंटे नियमित हर वि...