चतरा, अक्टूबर 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के जोरी बाजार स्थित बारा गांव के रहने वाले राजद नेता कमलेश कुमार साहनी को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। कमलेश कुमार साहनी को जिला प्रवक्ता बनाए जाने की घोषणा पार्टी के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने अपने आवास पर नियुक्ति पत्र सौंप कर किया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के लिए ग्रामीण स्तर से राज्य स्तर तक अपनी आवाज को बुलंद करने का काम कमलेश कुमार साहनी ने किया है। इनके मुखर और वक्तव्य से प्रभावित होकर पार्टी ने इन्हें अपना जिला प्रवक्ता नियुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला प्रवक्ता घोषित होने पर कमलेश कुमार साहनी ने भी पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए पार्टी के द्वारा दिए गए जिम्मेवारी का निर्वहन पूरे ईमानदारी और कुशलता से करने का संकल्प लिया। कमलेश कुमार ...