रांची, जुलाई 17 -- खूंटी संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र मोर्चा खूंटी जिला के कमलेश महतो को ज़िलाध्यक्ष बनाया गया। कमलेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खूंटी जिला कमिटी ने मुझे एक बड़ी चुनौती भरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा और संगठन को खूंटी जिले में और मजबूत करूंगा। कमलेश महतो को छात्र मोर्चा खूंटी जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक रामसूर्या मुंडा, झामुमो ज़िलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद, केंद्र समिति , ज़िला समिति, प्रखंड समिति के सदस्यों शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...