प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र के संगम लोवर मार्ग स्थित श्रीमती माधुरी देवी महिला उत्थान समिति के शिविर में वार्षिक बैठक हुई। इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण व स्वागत हुआ। अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्र, सचिव पूनम मिश्रा, विधि प्रमुख अरविंद पांडेय, चिकित्सा प्रमुख डॉ. टीएन पांडेय, महिला प्रमुख किरण मिश्रा व समिति के संरक्षिका सरला त्रिपाठी को निर्वाचित किया गया। रेखा शुक्ला, दीपिका पांडेय, अंकिता चतुर्वेदी व कल्पना कुशवाहा ने नए सदस्यों के रूप में शपथ ली। समिति परिचय कौशलेंद्र मिश्र जी ने करवाया। इस दौरान खुशबू, कुसुम, विजय मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...