प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- जामताली। रानीगंज थाना क्षेत्र के सई नदी रामघाट स्थित कमलेश्वरनाथ धाम के पुजारी पंडित पाल पूजा अर्चना करने के बाद बुधवार दोपहर घर पर खाना खाने चले गए थे। शाम को वह मंदिर पर पूजा अर्चना करने दीपक जलाने गए तो मंदिर के गर्भगृह से दान पेटिका गायब देखकर अवाक रह गए। काफी खोजबीन के बाद देखा गया तो चोरों ने दान पेटी को मंदिर के पिछवाड़े तोड़फोड़ कर फेंक दिया था। चोर दान पेटिका में रखा तीन माह का हजारों रुपये चोरी कर फरार हो गए। मंदिर से दान पेटिका चोरी होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। घटना के संबंध में कमलेश्वर नाथ धाम सेवा समिति के अध्यक्ष करमचंद उमरवैश्य ने जामताली चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...