दरभंगा, सितम्बर 13 -- गौड़ाबौराम। अंचल के बाथ-बौराम गांव के बीच कमला बलान नदी की तेज धारा में गत गुरुवार को डूबे पशुपालक का शव शुक्रवार को नदी से बरामद कर लिया गया। वह बौराम गांव निवासी मो. मुख्तार राईन था। एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद नदी से उसका शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कमला बलान नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इसी क्रम में मुख्तार भैंस का चारा लाने नदी पार गया था। वहां नदी पार करने के दौरान वह पानी की तेज धारा में बहकर गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों को लाश ढूंढने में लगाया गया, पर रात हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची और कमला बलान नदी में उतरकर मुख्तार की लाश ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी...