दरभंगा, अगस्त 19 -- गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित बगड़ी टोल के पास सोमवार को कमला बलान नदी में नहाने गया एक बालक नदी की तेज धारा में डूब गया। बताया गया है कि अखतबारा गांव निवासी मो. सुल्तान का नाती अपने पांच साथियों के साथ बगड़ी टोल के पास कमला बलान नदी में नहाने गया था। इस दौरान आठ वर्षीय मो. आरजू नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पर बड़गांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...