दरभंगा, दिसम्बर 9 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव स्थित कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे सफेद मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि सुबह से ही यहां ट्रैक्टरों की कतारें लगी रहती हैं जो अवैध खनन की निरंतरता को दर्शाती हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक मिट्टी के अवैध खनन में शामिल लोग इस मिट्टी को आसपास के गांवों में मनमाने दामों पर बेचते हैं। मिट्टी कारोबारी निर्माणधीन मकानों के मालिकों से संपर्क कर उन्हें भराई के लिए सफेद बालू उपलब्ध कराते हैं। इस अवैध गतिविधि के कारण बांध के पास गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे तटबंध के टूटने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की कथित मिलीभगत से होता है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन तथा मिट्टी माफिया के तालमेल से अवैध खनन का कारोब...