मधुबनी, दिसम्बर 15 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। एनएच 27 के कमला नदी पुल पर पान मसाला लदा एक ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकल गया, फिर दोनों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया। तत्काल पुलिस सुरक्षा की दृष्टिकोण से कमला पुल के पश्चिमी तट पर आवागमन रोक दिया और बैरियर लगाकर ट्रैफिक को वन वे के रूप में कुछ दूर के लिए डायवर्ट किया। दरभंगा से आने वाले वाहनों को ब्रेकर कट से पुल के पूर्वी हिस्से से मोड़कर निर्धारित रूट में भेजा जा रहा था। इधर ,पुल पर पलते हुए ट्रक में लदे पान मसाला को पहले अनलोड करवाया गया। फिर क्रेन के माध्यम से ट्रक को सीधा कर किनारे लगाया गया। लगभग 3 घ...