दरभंगा, सितम्बर 19 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय के पास महावीर नगर से गुजर रही कमला नदी में पुल से गिरने से एक बालक नदी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एवं अंचल प्रशासन के गोताखोर मौके पर पहुंचे व बालक की तलाश में जुट गए। नदी में गिरा बालक महावीर नगर के ही दिलीप मुखिया का सात वर्षीय पुत्र रविकांत मुखिया है। देर शाम तक बालक बरामद नहीं हो पाया था। पुलिस ने घटनास्थल पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी है। घटना दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाटी -कोठी से सहरसा जाने वाली मुख्य सड़क के पुरानी कोठी पुल पर स्थानीय बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान रविकांत पुल की रेलिंग से किसी तरह नदी में गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बालक नदी के बहाव में जलकुंभी के अंदर चला...