दरभंगा, अगस्त 18 -- तारडीह। रामघाट के पास रविवार को कमला नदी में अचानक एक नाव पलट गयी। उसमें छह लोग सवार थे। सभी किसी तरह तैरकर बाहर निकले। बताया जाता है कि दैयाखड़वार गांव के छह लोग नाव से पशु चारा काटने नदी के उस पार जा रहे थे। इसी दौरान नाव अचानक नदी में पलट गयी। सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सभी डूबे हुए लोगों को बचाने में जुट गए। कुछ लोग जो तैरना जानते थे वे खुद से सुरक्षित बाहर निकल गए। 52 वर्षीया लाखो देवी नदी में डूबने लगी। उसे बाहर निकालने के लिए चार युवाओं रंजीत यादव, रमेश यादव, करण यादव व हरिश्चन्द्र यादव ने जान की बाजी लगा दी। एक किलोमीटर आसपास तक चारों युवक महिला को पकड़कर नदी में बहते रहे। बाद में किनारे लगते ही चारों युवकों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...