दरभंगा, अक्टूबर 5 -- बेनीपुर। कमला नदी में डूबने से 60 वर्षीय परमेश्वर पासवान की मौत हो गई। बहेड़ा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी मृतक परमेश्वर अपने रिश्तेदार के दाह-संस्कार में शामिल होने के बाद 3 अक्टूबर की शाम अचलपुर गांव से आ रहे थे। कमला नदी में स्नान के दौरान वह डुब गये। स्थानीय ग्रामीणों के अथक सहयोग से डुबे परमेश्वर को निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि घटना में कोई संदिग्ध परिस्थितियां नहीं पाई गई हैं और इसे हादसा माना जा रहा है। डूबने से अधेड़ की हुई मौत सुरहाचट्टी। पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर निवासी दशरथ पासवान (50) की मौत गत दो अक्टूबर की रात गांव के भगवती पोखर में डूबने से हो गई। सुबह ...