आगरा, सितम्बर 12 -- नई पीढ़ी को सनातन धर्म के संस्कार देने और भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह जनकपुरी आमंत्रण यात्रा निकाली गई। यह आयोजन श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति और सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर की ओर से किया गया। स्कूल बैंड के साथ 500 से अधिक छात्र, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स और आचार्य हाथों में तख्तियां व पोस्टर लेकर मिथिलावासियों को जनकपुरी का भावपूर्ण आमंत्रण दे रहे थे। यात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयकारों की गूंज और प्रभु सियाराम के सुमधुर भजनों ने कमला नगर को राममय कर दिया। आमंत्रण यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से पैदल मार्च करते हुए शुरू हुई। यह यात्रा कमला नगर का भ्रमण कर सद्भावना पार्क से होती हुई जनक मंच पहुंची। यहां बच्चों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और उन्हें फल आदि प्रदा...