नैनीताल, जून 26 -- गरुड़। लोक गायिका कमला देवी की मदद के लिए सरकार के बाद अब अन्य संगठन भी आगे आने लगे हैं। रेडक्रॉस सोसायटी की टीम गुरुवार को लखनी गांव पहुंची। उन्होंने कमला देवी को तिरपाल के अलावा किचन सेट आदि बांटे। इस मौके उमेश जोशी, अनिल पंत, विनोद खोलिया, वैभव जोशी, सौरभ जोशी, कैलाश खुल्वे, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे। 27 बीजीएच 03 पी: गरुड़ के लखनी गांव में लोक गायिका को राहत सामग्री देते रेडक्रॉस सोसायटी के लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...