सीतापुर, जून 18 -- कमलापुर, संवाददाता। चोर लगातार कमलापुर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीती रात थाना अंतर्गत कस्बे से सटे महोली पुल पर चोरों ने तीन दुकानों के शटर काटकर व ताला तोड़कर उसमें रखे गल्ले से नकदी की रकम साफ कर दिया। दुकानदार सोनू गुप्ता पुत्र राजेश निवासी ग्राम हरदी की मिठाई की दुकान से गल्ले में रखी नकदी व 2500 रुपए पार हो गए। वहीं, योगेन्द्र मिश्र पुत्र राम किशोर मिश्र निवासी सिधौली की खाद और बीज की दुकान का शटर चोरों ने काटकर दुकान में रखे गल्ले में नकदी पच्चीस हजार रुपए उठा ले गए। नहर पुल पर ही अंग्रेजी व बियर की दुकान के सेल्समैन शिवा जायसवाल ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी आठ हजार रुपए चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...