कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित कमलाधार पर लखनपुर से बलुआ संथाली टोला को जोड़ने वाले पुल के निर्माण की राह अब पूरी तरह साफ हो गई है। मुख्यमंत्री सेतु योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल कटिहार द्वारा इस पुल की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संवेदक का चयन कर लिया गया है और लगभग 4 करोड़ 72 लाख 31 हजार रुपये की लागत से यह पुल निर्मित होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुल लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही है। इसके निर्माण से लखनपुर, महमदिया, रटनी, जलकर, बैरगाछी, पिपरा और द्वाशय जैसे गांवों के किसानों व ग्रामीणों को आवागमन, खेती और दैनिक जीवन में बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही बलुआ संथाली विद्यालय से कमलाधार तक पक्की सड़क का निर्माण...