गुमला, नवम्बर 15 -- भरनो। प्रखंड के कमलपुर गांव निवासी सुधीर उरांव ने शनिवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार सुधीर उरांव परिवार के साथ खेत में धान की कटाई कर रहा था। इसी दौरान पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आवेश में आकर उसने वहीं रखा कीटनाशक पी लिया। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...