लातेहार, सितम्बर 14 -- बेतला प्रतिनिधि । यूं तो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पीटीआर के बेतला रेंज का ऐतिहासिक कमलदहझील पूरे विश्व में पूर्व से विख्यात है। पर बरसात के मौसम में उक्त झील की प्राकृतिक खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। जिससे इसका अद्भुत नजारा देखते ही बनता है। यही वजह है कि बेतला पार्क घूमने वाले शायद ही कोई ऐसे देशी-विदेशी पर्यटक रहे हों, जिसने झील के प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य को निहारा और सराहा न हो। क्योंकि ऐतिहासिक कमलदहझील की कहानी एक ओर जहां पलामू किला की रानी से जुड़ी है, वहीं दूसरी तरफ बारिश के पानी से लबालब भरी झील और उसके आसपास में चारों ओर फैली हरियाली व हसीन वादियां बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वहीं वन-विभाग द्वारा निर्मित आकर्षक बर्ड्स वॉच टॉवर झील की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। यह कुछ अलग बात है कि सु...