बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- कमलगढ़ में आवास योजना में गड़बड़ी डीडीसी ने कहा, जांच कर होगी कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा की चकन्दरा पंचायत के कमलगढ़ गांव में आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। एक जनप्रतिनिधि के ही सगे सम्बन्धियों को आवास सहायक ने आवास योजना का लाभ दिया है। मामला संज्ञान में आते ही डीडीसी ने जांच करने की बात कही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक जनप्रतिनिधि ने अपनी पत्नी, भाई, अपनी मां के नाम पर आवास योजना का लाभ लिया है। जबकि, पहले से ही इनलोगो का पक्का मकान बना हुआ है। वहीं, आवास सहायक विजय कुमार ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच होगी। वहीं, डीडीसी ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में आया है। जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...