लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज में कमर में खुली पिस्टल लगाए हुए एक युवक की वीडियो वायरल हुई है। युवक की दबंगई दर्शाती यह वीडियो कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गई। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गढ़ीपीर खां के एक मैरिज हाल में काम करने वाले युवक की है। हालांकि पुलिसिया जांच में पिस्टल असली नहीं, बल्कि लाइटर पिस्टल पाई गई है। वायरल वीडियो में युवक कमर में पिस्टल लगाए हुए एक निजी दफ्तर में घुसता दिखाई दिया। फिर वह दफ्तर में कुर्सी पर जाकर बैठ जाता है। वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है। उससे पिस्टल के बारे में जानकारी की गई। इसपर पता चला कि यह पिस्टल नकली है। लाइटर पिस्टल लगाकर युवक ने वीडियो बनाई है। थानाध्यक्ष श्रीक...