नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा। होशियारपुर स्थित एक घर के कमरे से चोर लैपटॉप, तीन मोबाइल और अन्य दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में अभिषेक सिंह ने बताया कि बीते माह 20 सितंबर को सुबह नौ बजे उनके कमरा का दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान कोई व्यक्ति आया और एक लैपटॉप, चार्जर, तीन मोबाइल और अन्य दस्तावेज चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने डॉयल-112 पर घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल कर उसके साथ धोखाधड़ी भी जा सकती है। मोबाइल और लैपटॉप में कई निजी जानकारियां भी हैं। चोरी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...