फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- फरीदाबाद। मुजेसर थाना की पुलिस ने काबाड़ा बाजार स्थित एक कमरे से एक युवक का शव बरामद किया है। उनकी पहचान मूलरूप से नेपाल निवासी श्याम बहादुर के रूप में हुई है। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मुजेसर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार श्याम बहादुर कमरे में अकेला रह रहा था। वह कबाड़ बिनने का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था और बीमार भी रहता था। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने उसके कमरे से बदबू आने पर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...