रांची, मई 5 -- रांची। वर्दवान कंपाउंड स्थित एक लॉज में रहने वाले कौशलकांत मिश्रा और उसके मित्र की मोबाइल चोरी हो गई। घटना 30 अप्रैल की है। कौशलकांत मिश्रा ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशलकांत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल की सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच उनके कमरे से किसी ने मोबाइल चोरी कर ली। इसकी जानकारी उन्हें काफी देर बाद हुई। मोबाइल की खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...