नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा-1 स्थित मकान से लैपटॉप, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश घर से बाहर निकलता दिखाई दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी का मुताबिक सेक्टर अल्फा-1 में कपिल कुमार किराये के मकान में रहते हैं। वह सोमवार को कमरे में सोए थे इस बीच किसी ने मेज पर रखा लैपटॉप, मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया। पर्स में आठ हजार रुपये थे। पीड़ित की नींद खुली तो देखा कि मेज पर रखा सामान गायब था। पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो एक बदमाश घर से सामान ले जाता दिखाई दिया। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बर...