गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द में अमित गुर्जर परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह कमरे में सो रहे थे और दरवाजा खुला हुआ था। इसी बीच बंदर ने उनके हाथ में काटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगाकर उन्हें बचाया। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उन्हें रेबीज की वैक्सीन लगवाई। लोगों का कहना है कि इलाकों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...