शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर गहने उड़ा दिए हैं।महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।कलान इलाके के नौगमां मुबारिकपुर के मजरा कछिया नगला निवासी सरोजनी ने बताया है कि गुरुवार की रात वह अपने मकान के कमरे में सो रही थर।सास एक दावत में गई हुई थीं।रात किसी समय चोर घर में घुस आया।कमरे में रखी अलमारी का अलमारी का ताला तोड़कर चोर सोने का मांगबेदा मंगलसूत्र झाले बेसर चांदी का हाथफूल आदि गहने ले गए।पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...