प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- अंतू। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू वर्मा पुत्र रामजस मानसिक रूप से परेशान रहता था। शनिवार शाम करीब छह बजे कमरे के अंदर गया और फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद युवक के कमरे से बाहर न निकलने पर परिजन अंदर गए, तो वह रस्सी की फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन में उसे रस्सी से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...