बलिया, जुलाई 8 -- बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में सोमवार को युवक का शव मिला। उसकी पहचान पश्चिमी चंपारण (बिहार) जनपद के बेतिया वार्ड संख्या 22 निवासी 28 वर्षीय मुहम्मद तालिम पुत्र आफताब आलम के रुप में हुई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि युवक पेटिंग करने का काम करता था और बीबीपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता था। जांच करने पहुंची पुलिस की फारेंसिक टीम को कमरे से सिरिंज और नशीली दवाएं भी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रविवार रात मुहर्रम की दसवीं पर मातम जुलूस में हिस्सा लेने के चलते शरीर पर जख्म के निशान थे। पुलिस ने इस मामले से मृतक के परिजनों को अवगत कराया है। चौकी प्रभारी सीयर का कहना है क...