हापुड़, अप्रैल 17 -- सिंभावली। युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर आरोपी को दबोच लिया। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ। इसे सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...