चंदौली, अप्रैल 9 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के भुजहुवां गांव के सोमवार की देर रात्रि 28 वर्षीय राहुल पटेल ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटककर जान दे दी। जानकारी होते ही परिजनों ने फंदे से उतारकर रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जफरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। जफरपुर चौकी क्षेत्र के भुजहुवां गांव निवासी राहुल पटेल की शादी दो वर्ष पूर्व वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत खानपुर निवासी गुंजा देवी से 2 मई 2023 को हुई थी। जिससे चार माह का एक बच्चा भी है। राहुल एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। किसी कारणवश उसका कार्य छूट गया थ...