संभल, नवम्बर 19 -- बहजोई। नगर के मोहल्ला सिनेमा हॉल वाली गली में मंगलवार को दोपहर 21 वर्षीय युवक का शव उसके घर में कमरे के भीतर कुंदे पर दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल युवक को नीचे उतारा। इसके बाद परिजन युवक को एक निजी चिकित्सक के पास उपचार को लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...