संभल, मई 28 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के हैमदपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे छात्रा का शव उसके घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला। मां जब घर पहुंची तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। मां ने खिड़की से झांककर देखा तो बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। छात्रा की मौत की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने कमरे के अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर कमरे में लटक रहे शव को नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। थानाक्षेत्र के हैमदपुर गांव निवासी चंद्रकेश के परिजन मंगलवार सुबह को खेत पर काम करने गए थे। पत्नी कमलेश घेर में थी जबकि 18 वर्षीय बेटी मंजू घर पर थी। कमलेश जब घेर से घर लौट...