नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। निठारी गांव में किराये के मकान में रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से हरदोई के अकबरपुर गांव का विनोद कनौजिया निठारी गांव में किराये पर रहता था। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। विनोद ने शनिवार को कमरे में फंदा लगा लिया। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि विनोद बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि उसने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली होगी। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर मामले की शिकायत परिजन करते हैं, तो आगे...