बाराबंकी, नवम्बर 15 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का अधजला शव कमरे के अंदर मिला। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे मे ले लिया। शरीफाबाद गांव निवासी जय नारायण त्रिवेदी का 32 वर्षीय पुत्र सूरत त्रिवेदी नशे का आदी था। एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। पत्नी गुरूवार के दिन मायके चली गई थी। शुक्रवार देर रात वह कहीं से आकर अपने कमरे में लेट गया। शनिवार दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला। जिसके बाद परिजनों ने देखा तो उसका अधजला शव कमरे के अंदर बिस्तर पर पड़ा था। आग लगने का कारण बिजली शार्टसर्किट बताया जा रहा है। गांव में तरह-तरह की अफवाहें है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...