संवाददाता, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक गांव में मंदिर के पुजारी की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। 65 साल की उम्र वाला ये पुजारी अपने कमरे में सात साल के बच्चे संग अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहा था। पुजारी का कमरा देर तक बंद देख और बच्चे के अंदर होने के कारण गांववालों को शक हुआ। गांववाले वहां जुट गए और दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे। पुजारी ने दरवाजा नहीं खोला तो गांववालों ने तोड दिया और अंदर घुस गए। गांववालों के अचानक सामने आ जाने के बाद पुजारी आग बबूला हो गया वहीं बच्चे ने उसकी शर्मनाक करतूत सबके सामने खोल दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। मामला देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद से ग्रामीण गुस्से में हैं। आरोपी पुजारी बिहार के सीवान जिले के गुठनी क्षेत्र के ताली गांव का ...