रुडकी, जुलाई 17 -- सिविल लाइन कोतवाली के ढंडेरा में एक युवक का शव गुरुवार को कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मकतुलपुरी निवासी सचिन (24) ने सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में मकान बनवाया है। वह दो दिन से अपने नये मकान में रह रहा था। गुरुवार सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। शक होने पर परिजन कमरे पर पहुंचे आवाज लगाने पर भी जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे के अंदर शव लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...