नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। मलकपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाले छात्र के कमरे से सामान चोरी हो गया। कमरे का ताला तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलकपुर गांव में शिवम कुमार किराये के मकान में रहता है। वह नॉलेज पार्क के कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। वह सोमवार को कमरे का ताला लगाकर कॉलेज गया था। वह दोपहर को वापस लौटा तो कमरे का ताला टूटा था और कमरे से लैपटॉप, चार्जर और पेन ड्राइव आदि सामान गायब था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...