मिर्जापुर, मार्च 15 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पाठक बरी गाँव में बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर दो लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गाँव निवासी दूधनाथ के मकान में घुसे चोरों ने एक कमरे का ताला काटकर आभूषण व 20 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान परिवार के सदस्य अन्य कमरे में सोए थे। चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन कर खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...