मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- एक महिला ने कुछ लोगों पर जबरन मकान खाली कराने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन के केस दर्ज किया है। कुंदरकी नगर की रहने वाली शमीमा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने मुकीम, गुलशन, रोजी ने सुबह-सुबह महिला के कमरे पर आकर गाली-गलौज करते हुए किराये का कमरे खाली करने को कहा। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मुकीम, गुलशन, रोजी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...