मैनपुरी, मई 28 -- क्षेत्र के ग्राम जमथरी में मंगलवार रात चोरों ने कमरा का ताला तोड़कर बक्सा व अलमारी में रखी 30 रुपये की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पीड़िता छत पर सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था और बक्शा व अलमारी में रखी नकदी व आभूषण गायब थे। पीड़िता ने चोरी की तहरीर थाना में दी है। क्षेत्र के ग्राम जमथरी निवासी सरोजनी देवी पत्नी रवि ने चोरी की तहरीर थाना में दी। बताया कि उसके पति व देवर बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में वह अपने बच्चों व सास के साथ रहती है। वह मंगलवार रात छत पर सो रही थी। रात में चोर उसके घर में घुस आए और कमरा का ताला तोड़कर बक्सा व अलमारी में रखी 30 रुपये की नकदी व चांदी की पायल, करधनी व सोने की चेन, अंगूठियां चोरी कर लीं। पीड़िता सुबह 4 बजे छत से नीचे आई तो चोरी की जानकारी हुई। कमरा का ताला पर टू...