गंगापार, मार्च 5 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति ने बंद कमरे का ताला तोड़ उसमें भरा सामान निकाल कर पट्टीदारों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराया है। घूरपुर बाजार निवासी श्यामबाबू ने अपने पट्टीदारों आशुतोष ,यादवेंद्र ,महेंद्र पुत्र गण रामबाबू और तन्मय पुत्र आशुतोष के खिलाफ घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके घर केवल उनकी पत्नी व बेटी थी इसी बीच उपरोक्त आरोपियों ने उनके कमरे का ताला तोड़ उसके अंदर रखा सामान निकाल कब्जा कर लिया। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...