दरभंगा, दिसम्बर 25 -- बीते मंगलवार की शाम मद्य निषेध टीम सदर-2 के प्रभारी राज किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ सोतीया गांव में छापामारी की। वहां बासुदेव यादव उर्फ पहलवान के नवनिर्मित मकान के आगे झोपड़ी से व्हिस्की 750 एमएल पैक में 58 कार्टन, 375 एमएल पैक में 34 कार्टन एवं 180 एमएल पैक में 35 कार्टन बरामद कर जब्त किया, जिसकी कुल मात्रा 1130.400 लीटर बतायी गयी है। पुलिस गाड़ी के पहुंचते ही पांच व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि टीम प्रभारी राजकिशोर सिंह के आवेदन पर झोपड़ी के मालिक समेत तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही भागे हुए तस्करों की पहचान करने सहित नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...