लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीजीआई में खोखली व कमजोर हड्डियों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। बहुत ही मामूली फ्रैक्चर का जांच के माध्यम से पता लगाया जा सकेगा। इसके लिए पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने शुक्रवार को आधुनिक बोन हेल्थ मशीन का शुभारंभ किया। एडवांस डायबिटीज सेंटर भवन के चौथे तल पर बोन हेल्थ मशीन स्थापित की गई। निदेशक ने बताया कि बोन हेल्थ मशीन डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पियोमेट्री मशीन है। मशीन से कम विकरण निकलती है लेकिन जांच सटीक होती है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डियों से संबंधित अन्य समस्याओं का शीघ्र जांच करने में सहायता मिलेगी। नई मशीन से हड्डियों की मजबूती, भविष्य में फ्रैक्चर के जोखिम का पता लगाया जा सकेगा। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता, एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की डॉ. प्रीति दबडगांव, एंडोक्राइनोलॉजी...