बिजनौर, दिसम्बर 25 -- नहटौर। आजाद समाज पार्टी का भाईचारा सम्मेलन में आयोजित हुआ। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ प्रदान करते हुए कमजोर वर्ग का उत्पीड़न कर रही है। बृहस्पतिवार को नया बाजार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रताप सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दलित और अल्पसंख्यक लोगों की हालात काफी ख़राब है। सरकार कमजोर लोगों से चुन चुन कर बदले ले रही है। किसी भी कीमत पर क्षेत्र की जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आने विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस भाईचारा सम्मेलन को खुर्शीद मंसूरी, मौलाना अतीक, ओमपाल बालि...