नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये का असर भारत के आयात-निर्यात पर देखने को मिल रही है। निर्यात बिल बढ़ने के कारण भारत का व्यापार घाटा बढ़ रहा है। जनवरी (बीते महीने) में भारत का निर्यात-आयात के बीच का अंतर 22.99 अरब डॉलर का रहा है जो उससे एक महीने पहले (दिसंबर 2024में) 21.94 अरब डॉलर का रहा था। हालांकि सालाना आधार पर देखा जाए तो व्यापार घाटा काफी बढ़ गया है। सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में निर्यात 36.43 अरब डॉलर रहा, जो दिसंबर 2024 में 38.01 अरब डॉलर था, जबकि जनवरी में आयात 59.42 अरब डॉलर रहा जो दिसंबर में 59.95 अरब डॉलर रहा था। अगर औसत तौर पर देखा जाए तो भारत के निर्यात में बढ़ोतरी हो रही है। वाणिज्य सचिव का कहना है कि अप्रैल-जनवरी के दौरान भारत निर्या...