वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। कमच्छा-बटुक भैरव रास्ते के मोड़ पर पेयजल लीकेज के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। सुबह-शाम जलजमाव से वाहनों की गति पर ब्रेक लग रहा है। कुछ माह पहले जलकल विभाग ने लीकेज की मरम्मत कराई थी, जिसके बाद सड़क बनी। अब फिर लीकेज के कारण सड़क खराब हो रही है और लाखों लीटर पानी भी बर्बाद हो रहा है। काशिराज अपार्टमेंट के पास हुए लीकेज की मरम्मत जल्द नहीं कराई गई तो सड़क भी धंस सकती है। स्थानीय निवासी अंजू, जय कुमार ने कहा कि कुछ माह में ही फिर लीकेज हो गया है। ऐसे में नगर निगम को मरम्मत की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...