रामपुर, अगस्त 17 -- रामपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में गांधी समाधि स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कहा कि वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने देश के वीर अमर बलिदानियों को स्मरण करते हुए कहा की उनके शौर्य, बलिदान और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम राष्ट्रीय हितों को प्रमुखता दें और राष्ट्र की गरिमा, सम्मान और गौरव को अक्षुण्ण बनाये रखें...