सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान। निराला नगर, शिक्षक संघ वाली गली में सड़क से महज चार फीट की ऊंचाई पर करंट प्रवाहित तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह तार कई महीनों से नीचे झूल रहा है। बावजूद बिजली कंपनी की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रोजाना इस गली से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं गुजरती हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी आशुतोष ने बताया कि कई बार ई-रिक्शा में करंट आने की घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...